चंद सेकेंड में ऐसे खुल सकता है एंड्रॉयड फोन का पैटर्न लॉक

आप भले ही अपने एंड्रॉयड फोन में पैटर्न लॉक लगाकर फोन को सेफ समझते हों लेकिन ऐसा है नहीं. एंड्रॉयड फोन का पैटर्न लॉक खोलना बच्चों के खेल जितना आसान है.

Advertisement
चंद सेकेंड में ऐसे खुल सकता है एंड्रॉयड फोन का पैटर्न लॉक

Admin

  • January 28, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भले ही अपने एंड्रॉयड फोन में पैटर्न लॉक लगाकर फोन को सेफ समझते हों लेकिन ऐसा है नहीं. एंड्रॉयड फोन का पैटर्न लॉक खोलना बच्चों के खेल जितना आसान है.
 
जैसा कि आपको मालूम है कि पैटर्न लॉक को पांच बार गलत ट्रैस करने पर वह 30 सेकेंड के लिए लॉक हो जाता है. हालिया रिसर्च के मुताबिक करीब 40 प्रतिशत लोग अपने स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह उनके लिए खतरे की घंटी है कि पैटर्न लॉक सुरक्षित नहीं है.
 
 
लंकेस्टर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ और चीन की नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक कोई भी हैकर वीडियो और एल्गोरिदम सॉफ्टवेयर के जरिए आपके स्मार्टफोन को सिर्फ पांच कोशिशों में आसानी से अनलॉक कर सकता है.
 
स्टडी में कहा गया है कि आपको खबर भी नहीं होगी और हैकर आपके फोन का वीडियो बना लेगा और आपके फोन को अनलॉक कर सकता है. जैसे- यदि आप किसी कैफे में बैठे हैं उस दौरान हैकर गेम खेलने के बहाने सॉफ्टवेयर के जरिए आपके स्क्रीन को ट्रैक कर सकता है और कुछ पल बाद हैकर को पैटर्न लॉक का विकल्प दिखते ही वह उसे खोल सकता है.
 
 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पैटर्न जितना कठीन होगा उसे क्रैक करना उतना ही आसान होगा, क्योंकि एल्गोरिदम इसे ट्रैक करके संभावित पैटर्न की संख्या को सिमित कर देता है जिससे लॉक खोलना आसान हो जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक 95 फीसदी लॉक पांच कोशिश में ही क्रैक हो जाते हैं. 
 
 
तो आज से आपके लिए यह सुझाव है कि फोन को अनलॉक करते हुए हाथ से ढंक लें नहीं तो आपका फोन भी हैकर्स के इशारे पर चलने लगेगा और आपको खबर तक नहीं होगी. साथ पैटर्न लॉक का इस्तेमाल न करें तो ज्यादा बेहतर होगा.

Tags

Advertisement