सैलरी के लिए CM आवास पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों पर लाठीचार्ज, अरविंद केजरीवाल बोले- इन्हें BJP ने बरगलाया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाद आज पूर्वी दिल्ली के सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने वहां केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाएं और पुतला भी फूंका. हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. वहीं आप पार्टी मुखिया केजरीवाल ने इस मामले में कहा कि सभी कर्मचारियों को बीजेपी ने बरगलाया है. मैं उनके बीच जाकर पूरी जनता के सामने सच बताऊंगा.

Advertisement
सैलरी के लिए CM आवास पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों पर लाठीचार्ज, अरविंद केजरीवाल बोले- इन्हें BJP ने बरगलाया

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर सामने सफाई कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर प्रदर्शन किया. उन्होंने वहां दिल्ली सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान पुलिस ने सफाई कर्माचारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. वहीं आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो सफाई कर्मचारी मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भाजपा ने झूठ का सहारा लेकर बरगलाया है. मैं उनसे सीधा बात कर सब सच बताऊंगा और सारे तथ्य जनता के सामने रखूंगा.

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट को फिर शेयर करते हुए लिखा कि वे दिल्ली की सफाई व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित हूं. बीजेपी की केंद्र सरकार और एमसीडी ने राजधानी की सफाई व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है. केजरीवाल ने आगे लिखा कि वे सफाई कर्मचारियों को लेकर भी काफी चिंतित हैं. क्योंकि इन्हें अपनी सैलेरी लेने के लिए हर दो महीनें में हड़ताल करनी पड़ती है.

गौरतलब है कि ईस्ट दिल्ली के नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को आज 23 दिन हो गए हैं. दरअसल सफाई कर्माचारी सही समय से वेतन ना मिलने पर हड़ताल कर रहे हैं. इसी वजह से पूर्वी इलाकों में सफाई का काम नहीं हो पा रहा है. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने मांग की है कि जो भी सफाई कर्मचारी अनियमित हैं उन्हें पक्की नौकरी दी जाए. साथ ही उनकी तनख्वाह भी नियमित रूप से मिलनी चाहिए, जो कभी मिल जाती है और कभी लंबे समय तक अटकी रहती है.

केजरीवाल सरकार ने 14 शहीदों को 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की दी मंजूरी, दिल्ली पुलिस के 8 जवान

अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्रियों को कोर्ट से राहत, इस मामले में नहीं होगी FIR

 

Tags

Advertisement