श्रीनगर : शनिवार को एक बार फिर से हिमस्खलन ने सेना के कैंप पर कहर ढाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शनिवार दोपहर करीब साढे 12 बजे हिमस्खलन कुपवाडा जिले में एक आर्मी कैंप से टकराया है. इस हिमस्खलन में 5 जवान दब गए हैं. जानकारी के अनुसार राहत और बचाव कार्य शुरु हो चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को घाटी के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन हुआ था, जिसमें 14 जवानों की मौत हो गई थी. जम्मू-कश्मीर के गुरेज में हुए हिमस्खलन में सेना के 14 जवानों की मौत हो गई है. शनिवार को 4 जवानों की शव बर्फ से निकाला गया, जबकि 7 जवानों को जिन्दा निकाला गया.
बता दें कि गुरुवार को गुरेज में हुए हिमस्खलन में 10 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 4 जवान लापता था जिनका शब आज खोजी दल ने निकाला. अधिकारिक रिपोर्ट के मुताहिक सेना का शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था.