नई दिल्ली : विजय पी भटकर नालंदा विश्वविद्यालय के नए चांसलर होंगे. कंप्यूटर साइंटिस्ट और आरएसएस विचारक विजय पी भटकर इस समय आरएसएस की विज्ञान इकाई विज्ञान भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे प्रख्यात वैज्ञानिक हैं.
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का चांसलर नियुक्त किया है. भटकर ने ही देश को पहला सुपर कंप्यूटर देने का श्रेय हासिल किया है. देश का पहला सुपर कंप्यूटर परम उन्होनें ही विकसित किया था.
चांसलर जार्ज यू के इस्तीफा देने के बाद 6 सप्ताह से खाली पड़ा था. 11 दिसंबर को सिंगापुर के पूर्व मंत्री जार्ज यू ने विश्वविद्यालय की कुलपति गोपा सबरवाल के निष्कासन के बाद चांसलर के पद से इस्तीफा दे दिया था. भटकर को पद्म भूषण और पदम श्री से सम्मानित किया जा चुका है.