मुंबई. रविवार को मुंबई में चर्चगेट स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन तकनीकी ख़राबी के कारण अपने नियमित स्थान पर रुकने की जगह प्लेटफार्म तक चढ़ गई. बताया जा रहा है कि मोटरमैन समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया जिस कारण ट्रेन पर उसका नियंत्रण नहीं रह सका. इस हादसे में मोटरमैन और गार्ड के अलावा चार-पांच यात्री जख्मी हो गए. इस घटना के कारण काफी देर तक स्टेशन पर अफरातफरी मची रही और लोगों की भीड़ लगी रही.
मुंबई. रविवार को मुंबई में चर्चगेट स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन तकनीकी ख़राबी के कारण अपने नियमित स्थान पर रुकने की जगह प्लेटफार्म तक चढ़ गई. बताया जा रहा है कि मोटरमैन समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया जिस कारण ट्रेन पर उसका नियंत्रण नहीं रह सका. इस हादसे में मोटरमैन और गार्ड के अलावा चार-पांच यात्री जख्मी हो गए. इस घटना के कारण काफी देर तक स्टेशन पर अफरातफरी मची रही और लोगों की भीड़ लगी रही.
वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर सुनील कुमार सूद ने कहा कि मोटरमैन को ब्रेक लगा देना चाहिए था. गार्ड की कोई गलती नज़र नहीं आ रही, पर मोटरमैन और सुपरवाइजर को इन्क्वायरी रिपोर्ट आने तक सस्पेंड कर दिया गया है. स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि ट्रेन की गति होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. (वीडियो पर क्लिक करके देखिए प्लेटफार्म पर कैसे चढ़ी ट्रेन)