ICICI Bank CEO Chanda Kochhar resignation: वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपये का लोन दिए जाने के मामले में फंसी आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने समय पूर्व रिटायरमेंट ले लिया है. बैंक ने अगले पांच सालों के लिए संदीप बक्शी को सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है.
नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर चंदा कोचर ने समय पूर्व रिटायरमेंट ले लिया है. बैंक ने गुरुवार को ये जानकारी दी है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. साथ ही आईसीआईसीआई ने अगले पांच सालों के लिए संदीप बक्शी को सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है. साथ ही बैंक ने कहा है कि वीडियोकॉन को लोन दिए जाने के मामले में कथित अनियमितताओं की जांच अप्रभावित रहेगी.
आईसीआईसीआई और चंदा कोचर से जुड़े मामले को सेबी के अलावा आरबीआई और कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री भी देख रही हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उन आरोपों की जांच कर रहा है कि जिसके अनुसार आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी NuPower Renewables को बैंक से ऋण के लिए वीडियोकॉन कंपनी से निवेश प्राप्त हुआ है.
इस साल मार्च में ही दीपक कोचर के खिलाफ प्रारंभिक जांच को सीबीआई ने दर्ज कर लिया था और अप्रैल में कोचर के देवर राजीव कोचर से भी पूछताछ की गई थी. आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड मामले में अपने विसल ब्लोअर अरविंद गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद इस पर स्वतंत्र जांच का आदेश दिया था.
मामले में फंसे विडियोकॉन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत पर आरोप है कि उन्होंने 2010 में 64 करोड़ रुपये न्यूपावर रीन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड (NRPL) को दिए थे. बता दें कि इस कंपनी को धूत ने दीपक कोचर और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर खड़ा किया था.
फोर्ब्स ने जारी की भारत के 100 अमीरों की सूची, लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी भारत के नंबर वन रईस