Advertisement
  • होम
  • खेल
  • डेब्यू मैच में शतक जड़कर पृथ्वी शॉ ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

डेब्यू मैच में शतक जड़कर पृथ्वी शॉ ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जड़ दिया है. 18 साल के शॉ सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन ने 17 साल की उम्र में शतक लगाया था.

Advertisement
  • October 4, 2018 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

राजकोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक ठोक दिया है. एेसा करने वाले वह भारत के 15वें खिलाड़ी हैं. पृथ्वी शॉ अभी सिर्फ सिर्फ 18 साल और 329 दिन के हैं और इतनी कम उम्र में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर ने साल 1990 में 17 साल और 112 दिन की उम्र में शतक जड़ा था. इससे पहले शॉ ने रणजी ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ा था. अब पहले ही टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़कर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया है.

इस शतक के साथ पृथ्वी शॉ ने कई उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं. पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वह मुंबई के तीसरे एेसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू पर शतक ठोका है. इसके अलावा करियर के डेब्यू टेस्ट पर शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 85 गेंदों में शतक ठोका था. दूसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं, जिन्होंने 93 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ का नंबर है, जिन्होंने 99 गेंदों में शतक जड़ा है.गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में फिसड्डी साबित हुए और शून्य पर पवेलियन लौट गए.

https://twitter.com/Sudhakarkanchan/status/1047748898406559744

VIDEO: भारत के 293वें टेस्ट खिलाड़ी बने पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली ने दिया टेस्ट कैप

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने से पहले नर्वस हुए पृथ्वी शॉ, विराट कोहली ने बढ़ाया हौसला

Tags

Advertisement