नई दिल्ली : बीच मैदान विराट हुए लाचार. हार से ज्यादा विराट को एक शॉट ने ललकारा. परवेज रसूल की गेंद खेलने मॉर्गन तैयार खड़े थे. रसूल ने मॉर्गन को गेंद फेंकी. पलक झपकते ही गेंद सीमा पार पहुंच गई. गेंद बुरी नहीं थी बल्कि मॉर्गन ने अपनी काबिलियत के बूते गेंद को छक्के के लिए भेजा.
इस छक्के का क्या महत्व था, इसके लिए विराट और रसूल का चेहरा देख सबकुछ समझा जा सकता है. सिर्फ यही नहीं इसके बाद मॉर्गन ने रसूल पर फिर हमला बोला.रसूल एक बार फिर मॉर्गन के सामने थे, नतीजा एक बार फिर वही. गेंद छक्के के लिए चली गई. इस बार का छक्का तो और भी ज्यादा लंबा था. इस छक्के के साथ मॉर्गन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
टीम इंडिया को जल्द मॉर्गन का कोई तोड़ ढूंढना होगा, क्योंकि वह आगे और भी ज्यादा अजीबोगरीब शॉट्स खेल सकेते थे. किसी भी पल अपनी टीम को जीत दिला सकते थे. ऐसे में विराट ने क्या किया और इसका क्या असर रहा ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘रनयुद्ध’. वीडियो में देखें पूरा शो.