इस्लामाबाद: एक तरफ भारत अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा था वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की संसद यूद्ध का मैदान बनी हुई थी. पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को जमकर मारपीट हुई.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को नवाज शरीफ की पार्टी के सांसदों ने लात और घूंसों से जमकर पीटा.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार इस पूरे मामले की शुरूआत विपक्षी पार्टी के पांच सांसदों ने स्पीकर से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने के अनुरोध से हुई.
स्पीकर ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ बहस की इजाजत दी थी. नवाज सरकार के सांसदों के बोलने के बाद से ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष के सांसदों ने पनामा पेपर्स लीक मामले को लेकर सरकार के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगा रहे थे, शायद महमूद कूरैशी भी नारे लगा रहे थे.
इसी पर नवाज शरीफ के सांसदों ने उन्हें लात-घूंसों से पीट दिया. पाकिस्तान के सुप्रीन कोर्ट में इस समय पनामा मामले के संबंध में नवाज शरीफ से जुड़े एक मामले की सुनवाई चल रही है.