Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: दिल्ली की जालिम मां ने 2 साल के बच्चे को छत से फेंका

Video: दिल्ली की जालिम मां ने 2 साल के बच्चे को छत से फेंका

दिल्ली से दिल दहला देने वाली एक बेहद खौफनाक तस्वीर सामने आई है. मामला प्रह्लादपुर इलाके की है जहां एक जल्लाद मां ने अपने 3 साल से भी कम उम्र के बच्चे को गुस्से में उठाकर दूसरी मंजिल की सीढ़ी से नीचे फेंक दिया है.

Advertisement
  • January 27, 2017 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली से दिल दहला देने वाली एक बेहद खौफनाक तस्वीर सामने आई है. मामला प्रह्लादपुर इलाके की है जहां एक जल्लाद मां ने अपने 3 साल से भी कम उम्र के बच्चे को गुस्से में उठाकर दूसरी मंजिल की सीढ़ी से नीचे फेंक दिया है.
 
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इस कलयुगी मां की पूरी करतूत कैद हुई है. वारदात 21 जनवरी की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस बेदर्दी से इस महिला ने अचानक अपने बच्चे को उठाया और सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया. 
 
 
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले इस महिला का घर के सदस्य से झगड़ा होता है. तू-तू मैं-मैं के बीच अचानक से महिला उठी और पलंग पर सो रहे अपने बच्चे को उठाकर पहली मंजिल की सीढ़ी से नीचे फेंक दिया. गुस्से में बच्चे को उठाते देख घर के बाकी सदस्य दौड़े, लेकिन तब तक महिला मासूम को सीढ़ी से नीचे फेंक चुकी थी.
 
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त इस महिला ने बच्चे को उठाया वो बेड पर सो रहा था. मां के खौफनाक इरादे से अनजान नींद में सो रहे नन्ही जान को इस महिला ने कितनी बेदर्दी से सीढ़ियो से नीचे फेंक दिया. पति की मानें तो ये महिला गुस्से में एक बार बच्चे को जला भी चुकी है.
 
 
गंभीर रुप से घायल बच्चे को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल बच्चा अपनी मां के पास ही है. महिला बच्चे को लेकर दूसरे फ्लैट पर है. वो फ्लैट भी इसी परिवार का है लेकिन इन लोगों को बच्चे की चिंता सता रही है.
 
बच्चे के पिता ने आरोपी मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की इस घर के इकलौते बेटे के साथ 5 साल पहले शादी हुई थी. परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही महिला इन लोगों को परेशान कर रही है.

Tags

Advertisement