Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेघालय के राज्यपाल षणमुगनाथन का इस्तीफा, राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ बनाने का है आरोप

मेघालय के राज्यपाल षणमुगनाथन का इस्तीफा, राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ बनाने का है आरोप

मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर राजभवन को लेडीज क्लब बनाने का आरोप लगा है.

Advertisement
  • January 27, 2017 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
शिलॉन्ग : मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर राजभवन को लेडीज क्लब बनाने का आरोप लगा है.
 
राजभवन के लगभग 80 कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम पांच पेज का पत्र लिखकर राज्यपाल वी षणमुगनाथन को हटाने की मांग की थी. कर्मचारियों ने पत्र में आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ बना दिया.
 
राजभवन स्टाफ का आरोप है कि गवर्नर ने राजभवन की गरिमा के साथ समझौता कर इसे ‘यंग लेडीज क्लब’ बना दिया है, लिहाजा उन्हें फौरन पद से हटा दिया जाए.
 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ये पत्र राजभवन के चपड़ासी से लेकर अधिकारियों तक ने लिखा है. पत्र में कहा गया है, ‘उनकी गतिविधियों ने राजभवन के शिष्टाचार व प्रतिष्ठा और कर्मचारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.’
 
निजी ड्यूटी पर सिर्फ महिलाएं
पत्र में जिन गतिविधियों की बात कही गई है, उसमें राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ में तब्दील करके गरिमा से गंभीरतापूर्वक समझौता करना शामिल है, जो कर्मचारियों के गंभीर अपमान, मानसिक तनाव और यातना का कारण बनता है. 
 

Tags

Advertisement