Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटे के खिलाफ दिए बयान से पलटे कंदील बलोच के पिता

बेटे के खिलाफ दिए बयान से पलटे कंदील बलोच के पिता

पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस कंदील बलोच की हत्या की गुत्थी दिन पर दिन उलझती जा रही है. इतने दिन बाद सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कंदील के पिता अपने पहले दिए गए बयान से मुकर गए हैं.

Advertisement
  • January 26, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस कंदील बलोच की हत्या की गुत्थी दिन पर दिन उलझती जा रही है. इतने दिन बाद सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कंदील के पिता अपने पहले दिए गए बयान से मुकर गए हैं.
 
 
कंदिल के पिता ने मामले में एक अन्य संदिग्ध के खिलाफ गवाही देने से भी उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोर्ट में बुधवार को कार्यवाही चल रही थी. कार्यवाही के दौरान कंदील के पिता और मामले में शिकायतकर्ता अजीम बलोच ने कंदील के भाई असलम के खिलाफ गवाही देने से मना कर दिया.
 
 
हालांकि पहले उन्होंने असलम को मामले में आरोपी बनाया था. एफआईआर में अजीन ने आरोप लगाया था कि कंदील बलोच (25) की हत्या की साजिश में असलम शामिल था. मुलतान में कोर्ट में वह अपने बयान से मुकर गए. इसके बाद अडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज सईद अहमद रजा ने पुलिस को अजीम के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया.
 
पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 213 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. कोर्ट मामले में पहले ही तीन आरोपियों पर अभियुक्त लगा चुकी है. इनमें कंदील के भाई वसीम, चचेरा भाई हक नवाज और टैक्सी ड्राइवर अब्दुल बासित हैं. हालांकि इन लोगों ने खुद को निर्दोष बताया है. मामले में एक अन्य आरोपी जफर खोसा फरार है.
 
पुलिस ने दावा किया कि वसीम ने एक क्षेत्र मजिस्ट्रेट के सामने अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूली थी. लेकिन आरोपी के वकील ने इससे इनकार किया. 16 जुलाई, 2016 को लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दूर मुलतान में कंदील के घर पर उनका शव पाया गया था. उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी. कंदील के भाई वसीम ने ‘झूठी शान की खातिर’ अपनी बहन की हत्या करने की बात कबूल की थी.

Tags

Advertisement