जहानाबाद. आरजेडी के निलंबित सांसद पप्पू यादव नए विवाद में फंस गए हैं. जहानाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे पप्पू यादव ने नेताओं को जमकर गालियां दीं और उन्हें सांप से भी खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा, ‘हर राजनेता नाग होता है. मेरा बस चले तो नेताओं को और शूट कर दूं. नाग […]
जहानाबाद. आरजेडी के निलंबित सांसद पप्पू यादव नए विवाद में फंस गए हैं. जहानाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे पप्पू यादव ने नेताओं को जमकर गालियां दीं और उन्हें सांप से भी खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा, ‘हर राजनेता नाग होता है. मेरा बस चले तो नेताओं को और शूट कर दूं. नाग मिले छोड़ दीजिए, लेकिन अगर नेता मिले तो उसकी गर्दन पर लात रख कर मार डालो.’
आज #Jehanabad में बंद कमरे में अपने कार्यकर्ताओं के बीच मैंने कुछ बातें कही थी । इसके पहले हमने जहानाबाद में दंगा भड़कन…
Posted by Rajesh Ranjan @Pappu Yadav on Sunday, June 28, 2015
आरजेडी ने निकाले जाने के बाद पप्पू ने हाल में ही नई पार्टी ‘जन क्रांति अधिकार मोर्चा’ का गठन किया है. विवादास्पद बयान का वीडियो सामने आने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने जो कहा उसपर उन्हें अफसोस नहीं है. इस विवाद के गहरे हो जाने के बाद पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान दिया है. उन्होंने लिखा है कि बंद कमरे की उनकी बातचीत के कुछ अंश को टीवी चैनलों पर दिखाकर हंगामा खड़ा किया जा रहा है.