Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में राशि के अनुसार दुर्गा शप्तशती अध्याय का करें पाठ

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में राशि के अनुसार दुर्गा शप्तशती अध्याय का करें पाठ

Navratra 2018: शारदीय नवरात्रि 2018 का आगाज 10 अक्टूबर से चलेंगे. जहां पहले नवरात्रि पर ही कलश स्थापना की जाएगी और 18 अक्टूबर को महानवमी है. 19 अक्टूबर का दशहरा भी है. जानिए राशि के अनुसार किस दुर्गा शप्तशती का पाठ करना लाभदायी होता है.

Advertisement
shardiya navratra 2018
  • October 3, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि का आरंभ 10 अक्टूबर 2018 से हो रहा है. नवरात्रि 2018 में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में इन नौ दिनों का खास महत्व होता है. इस बार नवरात्र पूरे नौ पड़े रहे हैं और महानवमी 18 अक्टूबर की है. नौ दिन व्रत के बाद विजयादशमी यानी दशहरा का त्योहार होता है. घटस्थापना की बात करें तो पहले नवरात्रि के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का शुभ मुहूर्त है. इन दो घंटों के बीच घट स्थापना करें. साथ ही नौ दिन अपनी राशि के अनुसार दुर्गा शप्तशती का पाठ अवश्य करें.

Navratri 2018: Chant Durga Saptashati according to your Zodiac sign during Shardiya Navratri Date 10 October

1)मेष- मेष राशि वाले मंगल प्रधान व्यक्ति होते हैं. जिन्हें गुस्सा ज्यादा आता है इसके लिए वह नौ दिन का व्रत कर मां दुर्गा शप्तशती के पहले अध्याय का पाठ करें.
2) वृषभ- शुक्र प्रधान वाली वृषभ राशि भावनाएं में बहकर गलतियां कर बैठते हैं. इस प्रभाव को कम करने के लिए दुर्गा शप्तशती के दूसरे अध्याय का पाठ पूरे नौ दिन तक करें.
3) मिथुन- बुध प्रधान वाली इस राशि वालों को दुर्गा सप्तमी के सातवें अध्याय का पाठ करें ऐसा करने से आपकी नौकरी व कारोबार में तरक्की होगी.
4) कर्क- कर्क राशि के जातक चंद्र के प्रधान होते हैं जो अपनी भावनाओं पर काबू होना जानते हैं वह मां दुर्गा शप्तशती के पांचवें अध्याय का पाठ करें.
5) सिंह- सूर्य प्रधान वाली इस राशि के जातक मां दुर्गा शप्तशती के तीसरे अध्याय का पाठ करें. दाम्प्त्य जीवन में सुखमय रहेगा.
6) कन्या- कन्या राशि के जातक नौ दिन मां दुर्गा शप्तशती के 10वें अध्याय का पाठ करें.
7)तुला- नवरात्रि में तुला राशि वाले मां दुर्गा शप्तशती के छठें अध्याय का पाठ करें. ऐसा करने से आपके व्यवहार में शालीनता आएगी.
8) वृश्चिक- इस राशि के जातक मंगल प्रधान होते हैं जिन्हें दुर्गा शप्तशती का 8वें अध्याय का पाठ करने अति उत्तम रहेगा.
9) धनु- धनु राशि के जातक शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा शप्तशती के 11वें अध्याय का पाठ करें.
10) मकर- इस राशि के जातक नवरात्रि 2018 में मां दुर्गा शप्तशती के 8वें अध्याय का पाठ करें. इससे आपका जीवन शनि की छत्र छाया में रहेगा.
11) कुंभ- कुंभ राशि के जातक मां दुर्गा शप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करें.
12) मीन– मीन राशि के जातक शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा शप्तशती के 9वें अध्याय का पाठ करें. ऐसा करने से व्यापार व विवाह में आ रही दिक्कतों से निजात मिलेगा.

इस बार घर बैठे उठा सकेंगे कोलकाता दुर्गा पूजा का लुत्फ, पंडाल से देवी मां के लाइव दर्शन कराएगा फेसबुक

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में इस बार माता रानी की सवारी होगी नाव, इस वर्ग को खूब फलेंगे ये नौ दिन

https://www.youtube.com/watch?v=HaiQ931LxG4

Tags

Advertisement