अटारी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिर्फ राजपथ पर ही नहीं बल्कि वाघा बॉर्डर पर भी जश्न का माहौल दिखा. यहां होने वाली बीटिंग रिट्रीट परेड भी कुछ खास रही और दर्शकों में भी भरपूर जोश दिखा.
पंजाब में वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट रोजाना होती है. यह काफी लोकप्रिय और इसे देखने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. वर्ष 1959 से शुरू हुई बीटिंग रिट्रीट हार शाम भारत से बीएसएफ और पाकिस्तानी रेजंर्स के बीच होती है. इसके माध्यम से दोनों देशों के बीच टकराव के साथ-साथ भाईचारे और सहयोग का प्रदर्शन होता है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
गणतंत्र दिवस के मौके पर वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया और इसे पूरे कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
बता दें कि आज सुबह राजपथ पर भी गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान भारत की आन-बान-शान का अद्भुत नजारा दिखा. भारत की ताकत और विविधतापूर्ण संस्कृति के मेल ने सभी को गौरवान्वित कर दिया. 68वें गणतंत्र दिवस के उस गौरवशाली अवसर के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच थे.