Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रूस की डरिया खोख्लोवा बनीं दुनिया की सबसे हॉट युवा बिकिनी मॉडल

रूस की डरिया खोख्लोवा बनीं दुनिया की सबसे हॉट युवा बिकिनी मॉडल

21 साल की रूसी हॉट मॉडल डारिया खोख्लोवा ने मलेशिया में हुई मिस टूरिज्म वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान मिस बिकिनी वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. डरिया खोख्लोवा दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से चुनी गई हैं.

Advertisement
Russian Teen Model Daria Khokhlova Bags The Title of World’s Hottest Bikini Woman at a Miss Tourism World contest in Malaysia
  • October 3, 2018 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.रूसी मॉडल डरिया खोख्लोवा ने मिस बिकिनी वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. 21 साल की डरिया खोख्लोवा ने मलेशिया में हुई मिस टूरिज्म वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान मिस बिकिनी वर्ल्ड का खिताब जीता हैं. रूसी मॉल डारिया खोख्लोवा ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था. डरिया इससे पहले साल 2016 में 2016 में रूस की यंग ब्यूटी (Young Beauty of Russia) के का ताज भी पहन चुकी हैं. डरिया खोख्लोवा बेहद हॉट और सेक्सी हैं और बिकीनी में अपनी कई फोटो शेयर करती रहती हैं.

मिस बिकिनी वर्ल्ड डरिया खोख्लोवा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है- चार दिनों में मेरा जीवन पूरी तरह बदल गया हैं. उन्होंने लिखा है कि वो अब भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं. डरिया ने आगे यह भी लिखा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि केवल चार दिनों में वो इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पैकिंग और रवाना हो सकती हैं और मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत है. डरिया खोख्लोवा को दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से चुना गया है.

पेजेंट अधिकारियों ने सिर्फ यह दावा नहीं किया हैं कि डरिया खोख्लोवा का फिगर बहुत बढ़िया होने के साथ-साथ वो एक सकारात्मक सोच वाली भी महिला हैं. डरिया मॉडल होने के साथ-साथ डिग्री के लिए पढ़ाई भी कर रही हैं. डरिया गाने और नृत्य करने में भी खासा रूचि रखती हैं.

Daria Khokhlova

हॉट बिकिनी के बाद ब्लैक साड़ी में शमा सिकंदार के सेक्सी लुक से नहीं हटा पाएंगे नजर

जाह्नवी कपूर की गोद में नजर आए ईशान खट्टर, Filmfare Magazine के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट

Tags

Advertisement