नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये धमकी उनके आधिकारिक ई-मेल पर दी गई है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है.
दिल्ली के गृह सचिव एसएन सहाय ने पुलिस आयुक्त को धमकी के बारे में बता दिया है और उनसे मामले की तुरंत जांच कराने का अनुरोध किया. सहाय के फोन के बाद वर्मा ने अपराध शाखा को मामले की जांच के आदेश दिए. सूत्रों ने बताया कि सहाय ने धमकी भरे ई-मेल पुलिस आयुक्त को भेज दिए हैं. धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान नहीं बताई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को ई-मेल के जरिए केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई. इससे पहले भी केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में शिरकत करने के बाद अरविंद केजरीवाल आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए पंजाब रवाना होंगे.