IndVsEng : भारत-इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच आज

आज 26 जनवरी को पूरा देश कल गणतंत्र दिवस मनाएगा. वहीं टीम इंडिया टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कल कानपुर में खेला जाना है.

Advertisement
IndVsEng :  भारत-इंग्लैंड के बीच पहला T20 मैच आज

Admin

  • January 26, 2017 1:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज 26 जनवरी को पूरा देश कल गणतंत्र दिवस मनाएगा. वहीं टीम इंडिया टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने कानपुर के ग्रीनपार्क मैदान पर उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कल कानपुर में खेला जाना है.
 
टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम यहाँ भी जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेगी और कप्तान कोहली दो बार इंग्लैंड को हराने के बाद इस टी20 सीरीज में उन्हें तीसरी बार भी हरा सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली पहली बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की कप्तानी करेंगे.
 
 
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की बात करें तो सुरेश रैना और आशीष नेहरा ने टीम में वापसी की है और उम्मीद है कि उन्हें आखिरी एकादश में भी जगह मिलेगी. केएल राहुल के साथ युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं. 
 
कप्तान विराट कोहली के अलावा युवराज सिंह भी बढ़िया फॉर्म में हैं और इससे टीम का मध्यक्रम मजबूत दिख रहा है. कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी भी बल्ले से कुछ कारनामा करना चाहेंगे. इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे में से किसे टीम में मौका दिया जाता है 

Tags

Advertisement