Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस बार घर बैठे उठा सकेंगे कोलकाता दुर्गा पूजा का लुत्फ, पंडाल से देवी मां के लाइव दर्शन कराएगा फेसबुक

इस बार घर बैठे उठा सकेंगे कोलकाता दुर्गा पूजा का लुत्फ, पंडाल से देवी मां के लाइव दर्शन कराएगा फेसबुक

Durga Puja 2018: इस बार फेसबुक ने कोलकाता के दुर्गा पूजा के पर्व के लाइव दिखाने के फैसला किया है. ऐसे में जो लोग कोलकाता से दूर हैं और दुर्गा पूजा का आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए फेसबुक की ये बेहतरीन सौगात है.

Advertisement
इस बार घर बैठे उठा सकेंगे कोलकाता दुर्गा पूजा का लुत्फ, पंडाल से देवी मां के लाइव दर्शन कराएगा फेसबुक
  • October 3, 2018 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Durga Puja 2018, कोलकाता पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के खास महत्व है. कुल 10 दिनों के इस त्यौहार से लोगों की आस्था का साथ भावनाएं भी जुड़ी होती हैं. इन 10 दिनों में राजधानी कोलकाता का वातावरण देखने लायक होता है. यानी आप भारत में कहीं भी हों सबसे बेहतरीन दुर्गा पूजा आपको कोलकाता में ही देखने को मिलेगी. यहां तक कि लोग खास दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता भी जाते हैं. ऐसे में इस साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए घर बैठे कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडालों के दर्शन कराने की ठान ली है. यानि फेसबुक कोलकाता से बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएशन पंडाल से लाइव वीडियो और फोटो अपने यूजर्स तक पहुंचाएगा.

बता दें कि बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएसन पंडाल कोलकाता की सबसे बेहतरीन सजावटों वाले पंडाल में से एक होता है. बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएशन महालया के दिन से ही फेसबुक इंडिया से जुड़ जाएगा और दशमी के दिन तक साथ बना रहेगा. बैलीगंगा कल्चरल एसोशिएसन के सचिव अंजन उकिल ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि फेसबुक की टीम पूरे 10 दिन यहां रहेगी. वे केवल पूजा के अनुष्ठानों को ही नहीं बल्कि अंतरिम घटनाओं को भी कवर करेगी. बैलीगंज सांस्कृतिक एसोसिएशन की टीम फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर एक्टिव रहने के अलावा ‘सेल्फी बूथ’ भी रखेगी जहां में पांडल जाने वाले लोग फोटो ले सकते हैं. तो इस बार आर कोलकाता से दूर रहकर भी दुर्गा पूजा का आनंद ले सकेंगे.

october festivals 2018: अक्टूबर महीने में पड़ने वाले त्योहारों और व्रत तारीखों की पूरी लिस्ट

Navratri 2018: शारदीय नवरात्रि में इस बार माता रानी की सवारी होगी नाव, इस वर्ग को खूब फलेंगे ये नौ दिन

Tags

Advertisement