Advertisement

महिलाओं को लेकर बड़े नेताओं की सोच इतनी छोटी क्यों?

जेडीयू के नेता शरद यादव और बीजेपी के नेता विनय कटियार. दोनों बहुत वरिष्ठ हैं और पढ़े-लिखों का सदन कहे जाने वाले राज्यसभा के सांसद हैं, लेकिन उनके ताजा बयानों ने महिलाओं के बारे में उनकी सोच पर सवाल उठा दिया है.

Advertisement
  • January 25, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जेडीयू के नेता शरद यादव और बीजेपी के नेता विनय कटियार. दोनों बहुत वरिष्ठ हैं और पढ़े-लिखों का सदन कहे जाने वाले राज्यसभा के सांसद हैं, लेकिन उनके ताजा बयानों ने महिलाओं के बारे में उनकी सोच पर सवाल उठा दिया है. 
 
विनय कटियार ने प्रियंका गांधी के स्टार प्रचारक बनने पर कहा कि बीजेपी में उनसे सुंदर महिला स्टार प्रचारक हैं. यहां तक अपना बचाव करने के लिए उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम भी मसले में ले लिया. वहीं, शरद यादव ने कहा कि ​बे​टी की इज्जत से ज्यादा बड़ी है वोट की इज्जत. 
 
 
ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या महिलाएं सिर्फ शो-पीस हैं और क्या बेटियों की इज्जत से बड़ी है वोट की इज्जत? शरद यादव और विनय कटियार जैसे बड़े नेताओं की सोच इतनी छोटी क्यों हो गई है. आज इंडिया न्यूज के खास शो ‘बड़ी बहस’ में उठे यही सवाल. वीडियो में देखें पूरा शो.
 

Tags

Advertisement