Advertisement

हाथ की रेखाएं बता सकतीं हैं रिश्ते की असलियत

इंडिया न्यूज़ के विशेष शो गुडलक गुरु में अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में आज भी मां - बाप बच्चों के रिश्ते तय करते हैं. दुल्ला और दुल्हन के कई गुणों के मिलने के बाद भी दोनों में झगड़े होते हैं. ऐसे में मां- बाप चिंतित हो जाते हैं कि हमने तो सारे गुण मिलाकर शादी की फिर कमी कहां रह गयी. तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने साथी का हाथ देखकर यह जान सकते हैं कि वह आपके प्रति कितना वफादार होगा. 

Advertisement
  • June 28, 2015 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज़ के विशेष शो गुडलक गुरु में अध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में आज भी मां – बाप बच्चों के रिश्ते तय करते हैं. दुल्ला और दुल्हन के कई गुणों के मिलने के बाद भी दोनों में झगड़े होते हैं. ऐसे में मां- बाप चिंतित हो जाते हैं कि हमने तो सारे गुण मिलाकर शादी की फिर कमी कहां रह गयी. तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने साथी का हाथ देखकर यह जान सकते हैं कि वह आपके प्रति कितना वफादार होगा. 

इसके लिए  आपको हाथों की रेखाओं में शुक्र पर्वत और  हृदय रेखा को विशेष रूप से देखना होगा.  इसे देखकर आप किसी के भी चरित्र का अनुमान लगा सकते है. शुक्र क्षेत्र की स्थिति अँगूठे के निचले भाग में होती है, जिन व्यक्तियों के हाथ में शुक्र पर्वत अधिक उठा हो तो यह अंदाजा लगाना चाहिए कि उस व्यक्ति का स्वभाव विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण रखने वाला तथा वासनात्मक प्रेम की ओर झुकाव रखने वाला है.  इसे और अधिक स्पष्ट करने के लिए उसके हाथों का और गौर से देखने पर पायेगे कि उसका  पहला पोरू बहुत छोटा है. ऐसे व्यक्ति से धोखे का खतरा अधिक होता है.

Tags

Advertisement