नई दिल्ली: कल 26 जनवरी है, पूरा देश कल गणतंत्र दिवस मनाएगा. लेकिन टीम इंडिया ने तैयारी की है कल ‘रन’तंत्र दिवस मनाने की. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कल कानपुर में खेला जाना है.
ये मुकाबला विराट की कप्तानी का पहला टी20 मैच होगा. कोहली के बतौर टी-20 कप्तान अवतार पर आज हम बात करेंगे विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी से.
घर-घर में गणतंत्र दिवस मन रहा है तो मैदान पर कोहली की सेना रनतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रही है. कानपुर में धूम-धड़ाका होने वाला है. क्रिकेट के मैदान पर जंग जरूर दो देशों के बीच है, लेकिन इसकी साक्षी पूरी दुनिया बनेगी.
कल के मैच में अगर कोहली कमाल करेंगे तो मोर्गन भी चौकों-छक्कों की बरसात करेंगे. अगर धोनी के बल्ले से हेलीकॉप्टर शॉट निकलेगा तो बटलर भी छक्कों की बमबारी करेंगे. युवराज की यलगार के सामने रूट भी हुंकार भरेंगे.
ये ऐसी जंग है जो जोरदार भी होगी मजेदार भी होगी. हालांकि विराट को विश्वास है कि टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 में भी भारतीय क्रिकेट टीम का दम दिखेगा. वीडियो में देखे पूरा शो .