Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री को राहुल गांधी ने सुनाई खरी-खरी, कहा- बापू देश जोड़ने को कहते थे, नरेंद्र मोदी तोड़ रहे हैं

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री को राहुल गांधी ने सुनाई खरी-खरी, कहा- बापू देश जोड़ने को कहते थे, नरेंद्र मोदी तोड़ रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2 अक्टूर महात्मा गांधी जयंती के मौके पर महाराष्ट्र के वर्धा में जनता का संबोधन किया है. राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा कि गांधी जी ने कहा था देश को जोड़ना है लेकिन मोदी जी कहते हैं देश को तोड़ना है. राहुल ने आगे कहा कि गांधी जी ने कहा था सच बोलो लेकिन पीएम मोदी झूठ बोलते हैं.

Advertisement
Congress President Rahul Gandhi addressed rally in Maharashtra’s Wardha on gandhi jayanti slams bjp Pm narendra modi
  • October 2, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वर्धा. 2 अक्टूर महात्मा गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वर्धा में रैली के दौरान जनता का संबोधन किया है. उन्होंने कहा कि आज वे यहां गांधी जी की याद में आए हैं और आज लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हैं. उन्होंने कहा कि बापू ने पूरे देश को रास्ता दिखाया था. राहुल गांधी ने आगे कहा कि गांधी जी ने अपनी पूरे जीवन में न नफरत की और न हिंसा की, ना ही किसी के बारे में गलत बोला. वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि गांधी जी कहते थे देश जोड़ो और मोदी जी कहते हैं तोड़ों

राहुल गांधी ने कहा कि 15 अगस्त को मोजी ने भाषण देते हुए कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले हाथी सो रहा था, उसके पहले हिंदुस्तान में कुछ नहीं हुआ. राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी का ये भाषण हिंदुस्तान की जनता का अपमान है. इसके साथ ही गांधी जी का अपमान है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि वैसे तो रोज गांधी जी की मूर्ति को नमन करते हैं लेकिन उनके सत्य और अहिंसा जैसे विचारों के खिलाफ मोदी रोज लड़ते हैं. बापू ने कहा देश को जोड़ना है लेकिन मोदी जी कहते हैं देश को तोड़ना है. गांधी जी ने कहा सच बोलो लेकिन पीएम झूठ बोलते हैं.

राहुल ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर 2 करोड़ युवाओं को नौकरी का जो वादा किया पूरी तरह झूठ निकला. वहीं राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट छीन कर अनिल अंबानी को क्यों दिया. आगे राहुल ने कहा कि देश के युवाओं का, माताओं-बहनों का, किसानों का 30,000 करोड़ रुपया छीनकर दूसरों की जेबें भरने के पीछे आपका क्या लक्ष्य है. वहीं राहुल गांधी मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 526 करोड़ रुपये के हवाई जहाज को मोदी जी ने 1600 करोड़ रुपये में कैसे खरीदा.

राहुल ने आगे कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने खुद कहा कि भारत सरकार और पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट देने के लिए कहा था. प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाले हैं, इसी वजह से वे राफेल के सवालों पर देश की आंख से आंख नहीं मिला पाएं. राहुल ने आगे कहा कि दुनिया में पेट्रोल के दाम गिर रहे हैं लेकिन हिंदुस्तान में बढ़ रहे हैं. जनता का पैसा छीनकर 10-15 अमीरों को दिया जा रहा है. राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की, दुकानदारों की, कमजोरों की, युवाओं की पार्टी है. बीजेपी और मोदी हिंदुस्तान को रोजगार नहीं दिला सकती है लेकिन कांग्रेस ये करके दिखाएगी.

किसान आंदोलनः राहुल गांधी का केंद्र पर हमला- विश्व अहिंसा दिवस पर किसानों को बर्बर पीट रही मोदी सरकार

गांधी जयंती पर राहुल गांधी की अध्यक्षता में वर्धा में होगी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक

 

Tags

Advertisement