Advertisement

भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे अक्षरा को पढ़ा रहीं ABCD का पाठ, देखिए ये मजेदार वीडियो

भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आम्रपाली दुबे अक्षरा सिंह को abcd सिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दोनों एक्ट्रेस काफी क्यूट अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisement
भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे अक्षरा को पढ़ा रहीं ABCD का पाठ, देखिए ये मजेदार वीडियो
  • October 2, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेसें काफी फनी अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो में आम्रपाली दुबे अक्षरा सिंह की टीचर बनी नजर आ रही हैं. वीडियो में अक्षरा सिंह का मासूमियत से भरा अंदाज आपका दिल जीत लेगा.

बता दें कि, टिक टॉक ऐप के द्वारा अक्षरा सिंह a b c d पढती नजर आ रही हैं और वो c पर आकर रुक जाती हैं. वहीं आम्रपाली दुबे उन्हें c फॉर का मतलब समझाती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे के इस वीडियो की फैंस जमकर तारिफ कर रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस कमाल की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वीडियो को अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडियो अकाउंट से शेयर किया है. अक्षरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, Aeeeeeee mela cutest khadus teacher. वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही बेहतरीन अदाकारा हैं. दोनों एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे के गाने यूट्यूब पर अक्सर धमाल मचाते रहते हैं इसी वजह से दोनों एक्ट्रेसों को यूट्यूब क्वीन की खिताब मिला हुआ है.

https://www.instagram.com/p/Boa1zVuHk6C/?hl=en&taken-by=singhakshara

https://www.instagram.com/p/BkUKezNncQh/?hl=en&taken-by=singhakshara

https://www.instagram.com/p/BlgYUTKnMCV/?hl=en&taken-by=singhakshara

OMG- भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह को नहीं आती ABCD, वीडियो शेयर कर दिया सबूत

भोजपुरी सेंसेशन आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का गाना रात दिया बुताके ने यूट्यूब पर मचाया तहलका

Tags

Advertisement