VIDEO: कुदाल लेकर पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने की नाले की सफाई, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

पुुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें नारायणसामी एक नाले में उतरकर सफाई करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement
VIDEO: कुदाल लेकर पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी ने की नाले की सफाई, लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

Aanchal Pandey

  • October 2, 2018 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले सोमवार को पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल इसलिए क्योंकि वीडियो में नारायणसामी सफाई अभियान में जुटे दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में नारायणसामी खुद नाले में उतरकर सफाई करते दिखे. ये वीडियो लगभग 6 सेकंड का है जिसमें नारायणसामी नाले की सफाई कर रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके आसपास खड़े हुए हैं.

इस वीडियो पर लोगों के शानदार कमेंट्स आ रहे हैं. लोग नारायणसामी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने कहा कि इस शख्स को दिल से सलाम किया जाना चाहिए बाकी सब तो सिर्फ झाड़ू ही  पकड़ते हैं. किसी और यूजर ने लिखा ये स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के सबसे सटीक डेमो है.

गौरतलब है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद स्वच्छ भारत अभियान पर खास जोर दिया गया जिसके विज्ञापनों में महात्मा गांधी और उनके चश्मे की तस्वीर थी. राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर दिल्ली में अंतरर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन चल रहा है जिसमें अन्य देशों का कुल 138 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल हिस्सा ले रहा है. इसमें भूटान, कंबोडिया, बोलीविया, इथोपिया, उजबेकिस्तान, केन्या, घाना, मोरक्को, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, जॉर्डन, सिंगापुर समेत वियतनाम के प्रतिनिधि शामिल हैं.

Kisan Kranti Yatra: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- सरकार ने पूरे नहीं किए वादे, इसलिए किसान कर रहे आंदोलन

असम में स्कूल जाने के लिए बच्चों को एलुमिनियम के घड़े के सहारे पार करनी पड़ रही है नदी

Tags

Advertisement