पुडुचेरी के एक इलाको को शौच से मुक्त करने की घोषणा को लेकर समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें स्पीकर्स लिस्ट में अपना नाम न देखकर AIADMK विधायक अनबालगन भड़क गए. मामले को शांत कराने के लिए उन्हें बोलने को कहा गया. वह बोल ही रहे थे कि बेदी ने उन्हें बीच में रोका और भाषण खत्म करने को कहा. इसके बाद दोनों की मंच पर जोरदार बहस हो गई.
नई दिल्ली: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी की मंगलवार को एक सार्वजनिक समारोह में AIADMK विधायक से मंच पर बहस हो गई. उप्पलम क्षेत्र में पुडुचेरी को खुले में शौच से मुक्त जगह घोषित करने को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया था. लेकिन समारोह में स्थानीय AIADMK विधायक अनबालगन स्पीकर्स की लिस्ट में अपना नाम न देखकर भड़क उठे. शर्मिंदगी से बचने के लिए विधायक को समारोह में बोलने को कहा गया.
भाषण में विधायक ने दावा किया कि उनके क्षेत्र में बेदी की अगुआई में कोई काम नहीं हुआ. विधायक उन प्रोजेक्ट्स को गिनाने लगे, जिनका वादा किया गया था, लेकिन अब तक वे शुरू भी नहीं हुए. इसके बाद बेदी उनके पास गईं और तसल्ली दी कि काम जल्द ही शुरू होगा. लेकिन विधायक फिर भी टस से मस नहीं हुए. वह लगातार उन पर आरोप और काम करने के तरीके पर सवाल उठाते रहे.
जब बेदी ने देखा कि विधायक अपना भाषण खत्म नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने अधिकारियों को माइक अॉफ करने का आदेश दिया. इसके बाद गुस्साए विधायक ने बेदी पर चिल्लाना शुरू कर दिया. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह विधायक से स्टेज से जाने को कह रही हैं. जवाब में विधायक उन पर चिल्ला रहे हैं और उन्हें स्टेज से जाने को कह रहे हैं.
एेसा पहली बार नहीं है जब अनबालगन ने बेदी का विरोध किया है. पिछले साल मार्च में उन्होंने केंद्र सरकार से बेदी को हटाने को कहा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि बेदी केंद्र शासित प्रदेश में विकास कार्यों में देरी कर रही हैं. अनबालगन ने आरोप लगाया था कि एलजी कैबिनेट के फैसलों को मंजूरी देने में देरी करती हैं.
देखें वीडियो:
#WATCH Verbal spat on stage between Puducherry Governor Kiran Bedi and AIADMK MLA A Anbalagan at a government function. The argument reportedly broke out over duration of MLA's speech pic.twitter.com/bptFSr80nC
— ANI (@ANI) October 2, 2018
Historical day for Puducherry.
Thks to relentless inspiration & support extended to UT by GOI that GOP cud achieve this status of Open Defecation free.
We assembled today to recognise the hard work done by public officials & members of the community in achieving it. @PMOIndia pic.twitter.com/uh0TQvO0br— Kiran Bedi (@thekiranbedi) October 2, 2018
Kisan Kranti Yatra: सस्ती बिजली और कर्ज माफी समेत इन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं 70 हजार किसान