इंडोनेशिया में भूकंप के बाद आई सुनामी में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 800 के पार पहुंच गया है. हालांकि इससे कहीं ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. सोमवार को सुलावेसी में1000 से ज्यादा शवों को सामूहिक रूप से दफनाने के लिए एक बड़ी कब्र खोदी गई.
पालू. भूकंप के बाद आई सुनामी से तबाह हुए इंडोनेशिया में अब लोगों के दफनाने के लिए कब्र खोदी जा गई है. सोमवार को सुलावेसी में एक हजार से ज्यादा शवों को सामूहिक रूप से दफनाने के लिए एक बड़ी कब्र खोदी गई. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भूकंप और सुनामी में मरने वालों की संख्या 800 से पार चली गई है. आपदा के पांच दिन बाद तक भी कई इलाके एक दूसरे के संपर्क से कटे हैं. यहां दवाइयों का भी अभाव हो रहा है और बचावकर्ता ध्वस्त इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए आवश्यक उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं.
पालू के पहाड़ी इलाके पोबोया में मृतकों को दफनाने के लिए 100 मीटर लंबी कब्र स्वयंसेवकों द्वारा खोदी गई है. स्वयंसेवकों को निर्देश दिए गए थे कि उन्हें 1,300 पीड़ितों को दफनाने की तैयारी करनी है. ऐसे में उन्होंने एक बड़ी कब्र खोदी है. यहां 14 दिन का आपातकाल घोषित किया गया है. पालू के एक होटल के मलबे में 60 लोगों के दबे होने की आशंका है. प्राकृतिक आपदा के बाद शव खराब हो रहे हैं. जिसके चलते बीमारियों को फैलने से रोकना भी अधिकारियों के लिए एक चुनौती बना हुआ है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मदद मांगी है और दर्जनों सहायता एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी टॉम लेमबोंग ने ट्विटर पर बचाव कार्यों में लगे लोगों से कहा है कि वे उनसे सीधे संपर्क करें. टॉम लेमबोंग ने ट्वीट में कहा है, ‘रात राष्ट्रपति जोकोवी ने अंतरराष्ट्रीय मदद स्वीकार करने के लिए हमें अधिकृत किया है ताकि आपदा प्रतिक्रिया तथा राहत तत्काल प्राप्त हो सके.’ सरकारी अधिकारियों को मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
इंडोनेशिया में भूकंप के बाद आई सुनामी का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 800 पार
श्रीलंका के गाले स्टेडियम पर चलेगा बुलडोजर, ऐतिहासिक डच किले को नुकसान के बाद सरकार ने लिया फैसला