Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gandhi Jayanti 2018: महात्मा गांधी की जयंती पर ट्विटर इंडिया ने बनाया ये खास इमोजी

Gandhi Jayanti 2018: महात्मा गांधी की जयंती पर ट्विटर इंडिया ने बनाया ये खास इमोजी

Mahatma Gandhi Birth Anniversary 2018: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है. महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर के दिन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रुप में घोषित किया गया है. इस दिन भारत में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि कार्यालय बंद रहते हैं.

Advertisement
ट्विटर यूजर इन सात हैशटैग के साथ कोई ट्वीट करेगा तो ये इमोजी दिखाई देगा
  • October 2, 2018 4:20 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: आज 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है. गांधी जयंती के अवसर पर सरकार और गांधीवादी संस्थाओं की तरफ से देश और दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गांधी जयंती के खास अवसर पर ट्विटर इंडिया ने उनके लिए एक खास इमोजी बनाकर उन्हें याद किया है. इमोजी में महात्मा गांधी का मुस्कराता कैरिकेचर जारी किया गया है, जिसके बैकग्राउंड नीले रंग का है. इसके साथ ट्विटर इंडिया सात हैश-टैग का इस्तेमाल कर गांधी जयंती पर उन्हें याद कर रहा है. जैसी ही ट्विटर यूजर इन सात हैशटैग के साथ कोई ट्वीट करेगा तो ये इमोजी दिखाई देगा. ये सात हैश टैग इस प्रकार हैं:
#GandhiJayanti
#गाँधीजयंती
#ગાંધીજયંતિ
#MahatmaGandhi
#MKGandhi
#BapuAt150
#MyGandhigiri
#NexusOfGood
#MahatmaAt150

ये हैशटैग 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे एक सप्ताह तक एक्टिवेट रहेंगे. भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर के दिन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश के रुप में घोषित किया गया है. इस दिन भारत में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, बैंक आदि कार्यालय बंद रहते हैं.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सरकार की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं. महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे. महात्मा गांधी हमेशा यह कहते थे कि अगर कोई एक थप्पड़ मारे तो उसे दूसरा गाल दे देना चाहिए. क्योंकि आपकी विनम्रता से सामने वाला इंसान जरूर एक न एक दिन पिघल ही जाएगा. 2 अक्टूबर को हर साल उस महात्मा के नाम समर्पित किया जाता है जिन्होंने देश को हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी है.

Mahatma Gandhi Birth Anniversary 2018: जब आत्महत्या करने चले थे गांधीजी, खा लिए थे धतूरे के बीज

Gandhi Jayanti 2018 Images : इन जिफ, फोटो, वॉलपेपर के जरिए भेजें गांधी जयंती की शुभकामनाएं

Tags

Advertisement