Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किंगफिशर- IDBI बैंक लोन मामले में CBI ने फाइल की चार्जशीट, विजय माल्या को बनाया आरोपी

किंगफिशर- IDBI बैंक लोन मामले में CBI ने फाइल की चार्जशीट, विजय माल्या को बनाया आरोपी

सीबीआई ने किंगफिशर आईडीबीआई बैंक लोन केस में एक हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. माल्या पर आईडीबीआई बैंक से गलत तरीके से लोन लेने का आरोप है.

Advertisement
  • January 24, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: सीबीआई ने किंगफिशर आईडीबीआई बैंक लोन केस में एक हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. इस केस में विजय माल्या पर आईडीबीआई बैंक से गलत तरीके से लोन लेने का आरोप है.
 
कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में सीबीआई ने माल्या के अलावा आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन और आठ अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है.
 
इन सब पर पब्लिक फंड के 1300 करोड़ रुपए बिना सही दिशा-निर्देशों के लोन के रूप में किंगफिशर और विजय माल्या को उपलब्ध कराने का आरोप है. खबरों के अनुसार इस लोन को पास करने का लिए लोन का कुछ हिस्सा बैंककर्मियों को रिश्वत के रूप में भी दिया गया.
 
सीबीआई की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में 120 B(आपराधिक साजिश), 420(धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार रोधी कानून की धारा 13(1)(D) के तहत आरोप लगाए है.
 
 
इन सभी आरोपियों ने कोर्ट में  जमानत की अर्जी दाखिल की है. जिसका सीबीआई ने ये कहते हुए विरोध किया कि अगर इन लोगों को जमानत दी गई तो ये अपनी पहुंच का फायदा उठाकर केस को कमजोर कर सकते है. 

Tags

Advertisement