Advertisement

बिग बॉस ने लिया भजन सम्राट और जसलीन मथारू की प्रेम कहानी का इम्तिहान, अनूप जलोटा बोले- मेरा दिल तोड़ दिया

bigg boss 12: सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में मंगलवार के शो में वो होंने वाला है जिसका अंदाजा फैंस को नहीं था. जी हां मंगलवार को प्रसारित होने वाले शो में अनूप जलोटा जसलीन मथारू से रिश्ता खत्म कर सकते हैं. वीडियो में देखिए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच मचे घमासान को.

Advertisement
बिग बॉस ने लिया भजन सम्राट और जसलीन मथारू की प्रेम कहानी का इम्तिहान, अनूप जलोटा बोले- मेरा दिल तोड़ दिया
  • October 1, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 में इस बार विचित्र जोड़ियों ने प्रवेश लिया. जहां भजन सम्राट अनूप जलोटा और सिंगर व उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू सबसे विचित्र जोड़ी साबित हुए. खुद को 3 सालों से रिलेशन में बताने वाले इस कपल ने बिग बॉस हाउस में एंट्री तो मारी लेकिन क्या ये जोड़ी जोड़ी रह पाएगी या फिर घर से बाहर निकलने तक ये जोड़ी टूट जाएगी. जी हां, ऐसा ही होगा बिग बॉस के घर में. जब बिग बॉस टास्क के दौरान लेंगे जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की प्रेम कहानी का इम्तिहान.

जी हां, बिग बॉस 12 को सोमवार को प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया गया. जिसमें जोड़ियों को सिंगर सेलिब्रिट्स के बीच किडनेपिंग का खेल खेला गया. जिसमें दीपिका कक्कड़ ने अनूप जलोटा को किडनेप किया जिसके बदले दीपिका कक्कड़ ने जसलीन मथारू से मेकअप और कपड़े की मांग की. इस टास्क को खेल को खेल मानते हुए जसलीन ने कपड़े और मेकअप का सामान देने से मना कर दिया.

इस बात को दिल से लगाने के बाद सभी घरवालों के सामने अनूप जलोटा बिग बॉस द्वारा शेयर की गई वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह जसलीन से सब कुछ खत्म कर रहे हैं क्योंकि वह कल के टास्क के बाद काफी हर्ट हुए हैं जिसमें जसलीन ने सिर्फ मेकअप और कपड़ों की वजह से उन्हें खेल में नहीं बचाया. वीडियो में सबकुछ काफी सीरियस दिख रहा है. वहीं इन वाक्यों को सुनकर जसलीन मथारू जोर जोर से रोने लगीं. वहीं जसलीन को चुप करवाने तो अनूप जरूर आए लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात पर अडिग हूं.

बिग बॉस 12, 1 अक्टूबर एपिसोड 16: क्या अनूप जलोटा को नॉंमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन मथारू देंगी अपने बालों और कपड़ों की कुर्बानी

बिग बॉस 12 में आज रात होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोमिल संग रोडीज कंटेस्टेंट सुरभि राणा मचाएंगी कोहराम

https://www.youtube.com/watch?v=RVI0tzxyMV0

Tags

Advertisement