टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मोहम्मद शमी को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है. अपनी जान का खतरा देख शमी ने उत्तर प्रदेश सरकार से गनर की मांग की है. हसीन जहां और मोहम्मद शमी के इसी साल मार्च में संबंधों में दरार आ गई थी जब हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की फेसबुक पोस्ट को शेयर करते हुए उनके ऊपर दूसरी महिलाओं से बात करने के आरोप लगाए.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खबरों के मुताबिक मोहम्मद शमी ने कहा है कि उनको पत्नी हसीन जहां की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मोहम्मद शमी ने अपने जान के खतरे के चलते सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से गनर की मांग की है.
मी़डिया खबरों के मुताबिक मोहम्मद शमी ने अमरोहा के जिलाअधिकारी हेमंत कुमार को अर्जी देकर गनर की मांग की है. मोहम्मद शमी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनको अपनी सुरक्षा के लिए गनर की आवश्यकता है. वहीं जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने शमी को भरोसा दिलाते हुए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच इसी साल मार्च में उस समय तनाव आ गया था जब हसीन जहां ने उन पर गंभीर आरोप लगाए. हसीन जहां ने शमी की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया और उन पर दूसरी महिलाओं से बात करने सहित घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. पिछले कुछ सप्ताहों से हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने एक दूसरे खिलाफ जमकर आरोप लगाए हैं. दोनों तरफ के लोग एक दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं.
पिछले महीने ये खबर आई थी कि अलीपुर कोर्ट ने हसीन जहां की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपना और बेटी का हवाला देते हुए मोहम्मद शमी से प्रति महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी. कोर्ट ने इस रकम को घटाकर 80 हजार रुपये प्रति महीने कर दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में करुण नायर को शामिल नहीं किए जाने के बाद आया उनका ये बयान