बीएसएनएल (BSNL) ने अपनी 18वीं सालगिरह पर उपभोक्ताओं को खास तोहफा दिया है. दरअसल सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने सिर्फ 18 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डाटा वाला टैरिफ पेश किया है. हालांकि सभी ग्राहक इस टैरिफ का आनंद 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपनी 18वीं सालगिरह के मौके पर यूजर्स को तोहफा दिया है. दरअसल BSNL ने सिर्फ 18 रुपए में एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) पेश किया है. इस वाउचर से उपभोक्ता दो दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकेंगे. यूजर्स इस प्लान का फायदा 1 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक कर ले पाएंगे. बता दें कि 18 साल पहले सन् 2000 में बीएसएनएल की स्थापना हुई थी.
वहीं 18 रुपए के प्लान के अलावा टेलीकॉम कंपनी ने STV 601, STV 1201 और STV 1801 को पेश किया है. कंपनी के अनुसार, इन टैरिफों में फिक्स्ड डेटा अमाउंट के साथ 18 फीसदी तक अधिक टॉक टाइम भी दिया जाएगा. हालांकि इन सभी में सबसे ज्यादा खास है 18 रुपए वाला प्लान. यूजर्स इस प्लान के मदद से 2 दिनों तक अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल्स का आनंद ले पाएंगे. बताया जा रहा है कि टेलिकॉम इंडस्ट्री में पहली बार ऐसा प्लान देखा गया है.
उपभोक्ता 18 रुपए के प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. हालांकि इसका फायदा सिर्फ 18 दिन ही उठाया जा सकेगा. ये शायद इसलिए भी हो सकता है क्योंकि कंपनी ने 18 साल पूरे किए हैं. बता दें कि 18 रुपए के इस प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 19 रुपए वाले प्लान से की जाए तो जियो 1 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, 0.15GB डेटा और 20 SMS की सुविधा देता था.
एयरटेल लाया 181 रुपये का प्रीपेड प्लान, ग्राहकों को रोजाना मिलेगा 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग