नोटबंदी के बाद जन धन खातों में लेनदेन पर नजर रखेगा नीति आयोग

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के साथ साथ अब नीति आयोग भी संदिग्ध लेनदेन को लेकर चौंकन्ना हो गया है. अब हर गलत लेन-देन पर नीति आयोग की भी नजर होगी. आयोग ने ये काम बिग डेटा एक्सपर्ट्स को सौंपा गया है.

Advertisement
नोटबंदी के बाद जन धन खातों में लेनदेन पर नजर रखेगा नीति आयोग

Admin

  • January 24, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद आयकर विभाग के साथ साथ अब नीति आयोग भी संदिग्ध लेनदेन को लेकर चौंकन्ना हो गया है. अब हर गलत लेन-देन पर नीति आयोग की भी नजर होगी. आयोग ने ये काम बिग डेटा एक्सपर्ट्स को सौंपा गया है. एक्सपर्ट्स की यह टीम उन बैंक खातों की जांच कर सकती है, जिनमें गड़बड़ी का शक होगा. 
 
 
नीति आयोग ने आईआईएम, बैंगलोर के फैकल्टी मेंबर और डेटा ऐनालिटिक्स एक्सपर्ट पुलक घोष को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार टीम नोटबंदी के बाद जन धन खातों में हुए डिपॉजिट में गड़बड़ियों का पता लगाएगी. घोष नीति आयोग के डेटा ऐनालिटिक सेल का हिस्सा होंगे. 
 
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने कई लोगों को टैक्स नोटिस भेजने के साथ साथ उन पर लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद जन धन खातों में हुई जाली ट्रांजैक्शंस का पता लगाने के लिए नीति आयोग के डेटा ऐनालिटिक सेल ने सभी बैंकों की ट्रांजैक्शंस की जानकारी मांगी है. 

Tags

Advertisement