Advertisement

बिग बॉस 12 में आज रात होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोमिल संग रोडीज कंटेस्टेंट सुरभि राणा मचाएंगी कोहराम

Bigg Boss 12: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 12 में आज रात पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. वाइल्ड कार्ड एंट्री में रोडीज कंटेस्टेंट सुरभि राणा बिग कंटेस्टेंट रोमिल संग घर में धमाकेदार अंदाज में एंट्री करेंगी. बिग बॉस में रोमिल की एंट्री से घर वालों के चेहरे के रंग उड़ जाएंगे.

Advertisement
बिग बॉस 12 में आज रात होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोमिल संग रोडीज कंटेस्टेंट सुरभि राणा मचाएंगी कोहराम
  • October 1, 2018 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का में आज रात पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. वाइल्ड कार्ड एंट्री के रुप में घर में रोडिज कंटेस्टेंट सुरभि राणा धमाकेदार अंदाज में एंट्री करेंगी. बीती रात घर में डबल एविक्शन होने से घर वालों के होश उड़ गए थे. डबल एविक्शन में निर्मल और रोमिल की जोड़ी से निर्मल घर से बेहर हो गए हैं.

बता दें कि, आज रात घर में  एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. ट्विस्ट में इस सीजन में पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. लेकिन इस वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट का चेहरा देखकर घर वाले बेहद चौंक जाएंगे. बता दें कि, रोमिल और सुरभि राणा दोनों कंटेस्टेंट आज रात घर में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. बीती रात सलमान खान ने रोमिल और निर्मल में से एक को घर में जाने का मौका दिया था. दोनों कंटेस्टेंट ने आपसी सहमती से रोमिल को दुबारा घर में जाने का फैसला लिया है. 

सुरभि राणा कृति संग बिग बॉस के आगाज से दो दिन पहले घर में एंट्री कर चुकी थी. लेकिन वोट आउट होने से कृति ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली थी. इस बार सुरभि राणा ने अपनी एंट्री को लेकर कहा है कि, मैं काफी तहलका मचाने वाली हैं. क्योंकी सुरभि बाहर रहे कर अब तक के एपिसोड देख चुकी हैं. जिससे उन्हें घर के कंटेस्टेंट को समझने का काफी फायदा मिल गया है. सुरभि अपनी एंट्री को लेकर कह रही हैं कि, घायल बाघ की तरह घर में एंट्री करुंगी और जानती हूं जंगल में जानती हूं क्या होता है.

कौन है सुरभि राणा

सुरभि राणा रोडीज एक्सट्रीम की सबसे कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट में से एक हैं. सुरभि रोडीज में लड़ाई झगड़ों के लिए मशहूर रही हैं. रोडीज में वह नेहा धूपिया की टीम की कंटेस्टेंट थी. अपने अक्खड़ मिजाज और तेज तर्रार रवैये कि वहज से सुरभि काफी पॉपुलर हो गई हैं. अब देखना हगा कि सुरभि बिग बॉस के घर में कितना धमाल मचाती नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/BoXH2DmHvqU/?utm_source=ig_embed

बिग बॉस 12 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, स्प्लिट्सविला फेम स्कारलेट रोज बिखेरेंगी सेक्सी अदाओं के जलवे !

Bigg Boss 12 Episode 14 September 30 2018 Highlights: करन पटेल ने नेहा को घर में दिखने की सलाह दी

Tags

Advertisement