50 साल पहले लागू होने चाहिए थे लोढ़ा कमेटी के सुझाव :बिशन सिंह बेदी

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का कहना है कि लोढ़ा कमेटी के जरिए सुझाई गई सुधार संबंधी सिफारिशों को 50 साल पहले ही लागू किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशासन में कुछ दशकों से जान बूझकर गड़बड़झाला जारी था.

Advertisement
50 साल पहले लागू होने चाहिए थे लोढ़ा कमेटी के सुझाव :बिशन सिंह बेदी

Admin

  • January 23, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जयपुर: पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का कहना है कि लोढ़ा कमेटी के जरिए सुझाई गई सुधार संबंधी सिफारिशों को 50 साल पहले ही लागू किया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रशासन में कुछ दशकों से जान बूझकर गड़बड़झाला जारी था. 

इस शख्स ने स्टेडियम में विराट कोहली का मैच देखने के लिए बेचे मां के गहने
 
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान बेदी ने कहा कि लोढ़ा कमेटी महत्वपूर्ण थी. सुप्रीम कोर्ट ने खुद कोई फैसला नहीं लिया लेकिन क्रिकेट प्रशासन में ईमानदारी आई है. उनका कहना है कि कमिटी की सुधार की सिफारिशें 50 साल पहले ही लागू होनी चाहिए थी. 
 
 
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन 
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को सुनिश्चित करना होगा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन हो. जस्टिस लोढ़ा कमिटी के साथ नई शुरुआत हुई है. उनका कहना है कि बीसीसीआई और राज्य संघों के कुछ लालची क्रिकेट अधिकारी इसका हिस्सा बनने को तैयार नहीं है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के संचालन के लिए संभावित समिति में बेदी का नाम भी चर्चा में है.

Tags

Advertisement