नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास हुए हीराखंड एक्सप्रेस
ट्रेन हादसे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शुरू कर दी है. सोमवार को
एनआईए की टीम कुनेरु पहुंची. हादसे की वजहों में पटरियों से छेड़छाड़ को भी बताया जा रहा है.
जांच के लिए
हैदराबाद से फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. वहीं, रेलवे को इस हादसे में किसी साजिश का संदेह है. पिछले तीन महीनों में यह तीसरी रेल दुर्घटना है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि मामले में इसलिए संदेह है क्योंकि हादसे से दो घंटे पहले ही एक मालगाड़ी उसी पटरी से गुजरी थी.
39 लोगों की मौत
बता दें कि 21 जनवरी को हीराखंड एक्सप्रेस के इंजन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा रात करीब 11:30 बजे हुए था जब विजयनगरम में कुनेरू स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई थी.
इस हादसे में करीब 39 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजा देना का एलान किया था.