उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस की गोली से मारे गए एपप्ल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी के मामले में अरविंद केजरीवाल ने सांप्रदायिक एंगल से ट्वीट कर कहा कि विवेक तो हिंदू तो उसे क्यों मारा गया. ऐसे में विवेक की पत्नी कल्पना ने केजरीवाल इस ट्वीट पर उन्हें आड़े हाथों लिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.
लखनऊ. यूपी के लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी मर्डर केस को सांप्रदायिक एंगल देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विवेक की पत्नी ने फटकार लगाई है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. दरअसल केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि विवेक तिवारी तो हिंदू था तो फिर क्यों मारा गया. रिपोर्ट्स की माने तो केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधकर यह बात कही. ऐसे में मृतक की पत्नी ने केजरीवाल को लेकर कहा कि वे इतने समझदार होकर ऐसा कैसे बोल सकते हैं.
गौरतलब है कि विवेक तिवारी की पत्नी ने केजरीवाल के ट्वीट को लेकर कहा है कि इतने सिंसेयर आदमी होकर केजरीवाल जी ऐसी बात कैसे कर सकते हैं, मुझे बस सपोर्ट चाहिए. यह कोई जातिवाद का मामला नहीं है, हर चीज को जातिवाद से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की बीजेपी सरकार में कभी जातिवाद को बढ़ावा नहीं मिला है. उनकी सरकार ने हर तबके का ख्याल रखा. इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों को भी इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
वहीं कल्पना तिवारी ने यह भी माना की केजरीवाल ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने उनसे कहा है कि कुछ भी जरूरत हो, वे पूरी तरह किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार हैं. बता दें कि बीते दिन केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था कि ‘विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसे इन्होंने क्यों मारा? बीजेपी के नेता देश में हिंदू लड़कियों का रेप करके घूम रहे हैं? अपनी आंखों से पर्दा हटाइए.
Vivek Tiwari's wife slams Kejriwal for playing his dirty politics over Death.
Says this has nothing to with Hindu-Muslim or caste. There's no such discrimination under Modi govt. pic.twitter.com/3qxNeLxiRT
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 30, 2018
यहां क्लिक कर जानिए विवेक तिवारी का पूरा मामला
विवेक तिवारी मर्डर में नहीं मिलेगा इंसाफ, एफआईआर से सिपाही का नाम गायब