बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.आए दिन अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में सोना ने अपने इंस्टाग्राम पर संडे सेल्फी शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड लुक साफ दिख रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बेहद खूब लग रही हैं. फोटो उन्होंने वन साइड ऑफ सॉलडर डार्क ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है साथ ही बालों की स्टाइल बना रखी है. उनका कातिलाना अंदाज साफ दिख रहा हैं. उनकी आखों में अजीब से कशिश दिख रही है. जो उनके फैंस को प्राभावित कर रही हैं. उनका फोटो में ग्लैमरस अंदाज साफ दिख रहा हैं. उनकी एक फोटो में हजारों लाइक आ जाते हैं. इसे पहले भी सोनाक्षी को बोल्ड लुक देखने को मिला था जिसमें वो कातिलाना लग रही थी.
सोनाक्षी हर लुक में कजब लगती हैं. वो अपने फिटनेस का भी काफा ध्यान रखी हैं. सोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर के खलबली मचा देती हैं. फैंस उनके हर लुक को काफी पसंद करते हैं. फोटो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा- संडे सेल्फी!
काम की बात करें तो सोनाक्षी जल्दी ही फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन के साथ दिखाई देगी. उनके बाद दुबारा दबंग 3 में सलमान के साथ दिखाई देगी. फिल्म का लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
https://www.instagram.com/p/BoVqbC2noKh/?taken-by=aslisona
https://www.instagram.com/p/BoPQLVKnjcr/?taken-by=aslisona
https://www.instagram.com/p/Bn74xownaTI/?taken-by=aslisona
https://www.youtube.com/watch?v=Xh-or7OsATM
https://www.youtube.com/watch?v=PLJu4VwFtek