Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खेल संस्थाओं में लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर SC ने मोदी सरकार को जारी किया नोटिस

खेल संस्थाओं में लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर SC ने मोदी सरकार को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने देश की सभी स्पोर्ट्स बॉडीज में लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लागू किये जाने की मांग वाली याचिका पर ये नोटिश भेजा है. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने BCCI मामले के साथ ही […]

Advertisement
  • January 23, 2017 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने देश की सभी स्पोर्ट्स बॉडीज में लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों को लागू किये जाने की मांग वाली याचिका पर ये नोटिश भेजा है. इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने BCCI मामले के साथ ही टैग कर दिया है.
 
 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई बनाम लोढ़ा कमेटी मामले में करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटा दिया था. लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें को लागू करने में आनाकानी करने के कारण कोर्ट ने ये फैसला किया.
 
  
कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को कोर्ट की अवमानना और कोर्ट में झूठा हलफ़नामा दाखिल करने को लेकर नोटिस जारी किया. कोर्ट ने गोपाल सुब्रमणयम और फली नरीमन से पूछा कि किसे प्रशासक नियुक्त किया जाये. बोर्ड का नया अध्यक्ष और सचिव बनाये जाने तक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और जॉइंट सेकेट्री बीसीसीआईं का काम काज देखेंगे.

Tags

Advertisement