नई दिल्ली : दिल्ली में आज रिपब्लिक डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से जबर्दस्त जाम लगा है. नोएडा एक्सप्रेस वे पर महामाया फ्लाईओवर के पास बहुत लंबा जाम लगा हुआ है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से ट्रैफिक के मार्ग को बदला गया है. गाड़ियां घंटों से जाम में रेंग-रेंग कर चल रही हैं. बता दें कि फुल ड्रेस रिहर्सल हर साल गणतंत्र दिवस के तीन दिन पहले होती है.
जाम से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर लोग सुबह देर से ऑफिस पहुंचे. कई बड़े रुटों के बदलने से लोगों को दिक्कत हो रही है. जाम की वजह से दिल्ली की रफ्तार थम गई है.
दिल्ली पुलिस ने सभी कॉमर्सियल गाड़ियों पर रोक लगा दी है. ये गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी हैं. ज्यादा जाम लगने वाले इलाके हैं आईटीओ, मयूर विहार, प्रगति मैदान, सेंट्रल सेक्रेटेरियट, नोएडा से अक्षरधाम जाने वाला रास्ता.