Advertisement

क्या पाक पीएम नवाज़ भारत के लिए कभी शरीफ नहीं रहे ?

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ अब तक करगिल जंग का ठीकरा परवेज़ मुशर्रफ के सिर फोड़ते रहे हैं. नवाज़ शरीफ यही दिखाते रहे हैं कि भारत से रिश्तों को लेकर वो बेहद संजीदा हैं. लेकिन, 1992 से 1994 तक कराची में कांसुलेट जनरल रहे राजीव डोगरा ने खुलासा किया है कि नवाज़ शरीफ झूठ बोलते हैं. 

Advertisement
  • June 27, 2015 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ अब तक करगिल जंग का ठीकरा परवेज़ मुशर्रफ के सिर फोड़ते रहे हैं. नवाज़ शरीफ यही दिखाते रहे हैं कि भारत से रिश्तों को लेकर वो बेहद संजीदा हैं. लेकिन, 1992 से 1994 तक कराची में कांसुलेट जनरल रहे राजीव डोगरा ने खुलासा किया है कि नवाज़ शरीफ झूठ बोलते हैं. 

डोगरा का दावा है कि जिस वक्त नवाज शरीफ लाहौर में वाजपेयी जी का स्वागत कर रहे थे, तब वो जानते थे कि पाकिस्तानी फौज करगिल में खुराफात करने वाली है. नवाज शरीफ को 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट की भी जानकारी थी. आज सरहद आर-पार में इंडिया न्यूज़ और लाहौर से दिन न्यूज़ के बीच इसी सवाल पर बड़ी बहस हुई. (वीडियो में देखिए क्या नवाज़ भारत के लिए कभी शरीफ नहीं रहे ?)

Tags

Advertisement