Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राफेल डील, तेल और रुपये की कीमतों पर राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- साहेब का कमाल देखो

राफेल डील, तेल और रुपये की कीमतों पर राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- साहेब का कमाल देखो

राफेल डील, रुपये की गिरती कीमत और तेल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने तुकबंदी स्टाइल में ट्वीट करते हुए लिखा- ‘साहेब का कमाल देखो राफेल का घोटाल देखो, रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो, मुंबई में- पेट्रोल-₹90.75 डीजल-₹79.23, दिल्ली में- पेट्रोल-₹83.4 डीजल-₹74.63’.

Advertisement
राफेल डील, तेल और रुपये की कीमतों पर राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- साहेब का कमाल देखो
  • September 29, 2018 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमेशा हमलावर रहने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने एक ट्वीट में राफेल, भारतीय रुपये की गिरती और तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर तंज किया है. राहुल ने लिखा- ‘साहेब का कमाल देखो राफेल का घोटाल देखो, रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो, मुंबई में- पेट्रोल-₹90.75 डीजल-₹79.23, दिल्ली में- पेट्रोल-₹83.4 डीजल-₹74.63’.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी ऐसी ही तुकबंदी के साथ राहुल ने एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा था- मोदी-अंबानी का देखो खेल , HAL से छीन लिया राफेल, धन्नासेठों की कैसी भक्ति, घटा दिया सेना की शक्ति, जिस अफसर ने चोरी से रोका, ठगों के सरदार ने उसको ठोका, पिट्ठुओं को मिली शाबाशी सेठों ने उड़ती चिड़िया फाँसी, जन-जन में फैल रही है सनसनी, मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी.

गौरतलब है कि रॉफेल डील को लेकर राहुल गांधी पहले ही कई महीनों से सरकार और रक्षा मंत्री पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं पैट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और रुपये की गिरती कीमत ने भी उन्हें सरकार पर हमला करने के बार बार मौके दिए हैं. कुछ समय पहले राहुल ने राफेल डील में घपले का दावा करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस भी की थी. यहां तक कि उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर बार बार झूठ बोलने का आरोप लगाकर इस्तीफा देने को भी कहा था.

अमित शाह का अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर हमला, कहा- JNU में भारत विरोधी नारे लगाने वाले BJP के शासन में जेल जाएंगे

राफेल डील और आयुष्मान भारत योजना को लेकर फिर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुनाई खरी-खरी

 

Tags

Advertisement