Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SP की टूटी साइकिल पर सवारी को तैयार हो गई है लाचार कांग्रेस: वेंकैया नायडू

SP की टूटी साइकिल पर सवारी को तैयार हो गई है लाचार कांग्रेस: वेंकैया नायडू

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठजोड़ के फैसले पर निशाना साधते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि वह यूपी में सपा की साइकिल पर सवारी करने को तैयार हो गई है.

Advertisement
  • January 22, 2017 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठजोड़ के फैसले पर निशाना साधते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि वह यूपी में सपा की साइकिल पर सवारी करने को तैयार हो गई है. 
 
 
नायडू ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि लोग केंद्र और राज्य के सहयोग और विकास को अनवरत जारी रखने के लिए वोट करें. कांग्रेस की एक डूबते जहाज जैसी हालत हो गई है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस छोड़ दी और वह बीजेपी में शामिल हो गए, वहीं अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सबसे बड़ा उत्तर प्रदेश की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं. 
 
 
गोवा में एक चुनावी रैली में नायडू ने कहा कि देश बीजेपी की ओर बढ़ रहा है और कांग्रेस हर दिन कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी कमजोर है कि वह यूपी में अखिलेश की साइकिल के पीछे बैठने को तैयार हो गई है.
 
 
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कुछ राज्यों में तो कांग्रेस का अस्तित्व ही खत्म हो गया है. कर्नाटक के अगले चुनावों में बीजेपी सत्ता में आ जाएगी और केरल में भगवा पार्टी का अगला लक्ष्य है.

Tags

Advertisement