Sui Dhaaga Box Office Collection Day 2 Live Updates: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा ने फैंस का दिल जीतना शुरु कर दिया है. ममता और मौजी के रोल में वरुण और अनुष्का ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई कर ली है. दूसरे दिन इसके 12 करोड़ कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म की कहानी अपने सपनों को पूरा करने की है जहां ममता और मौजी सुई धागा मेड इन इंडिया के जरिए अपना खुद का सिलाई कढ़ाई का बिजनेस शुरु करते है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा इस शुक्रवार 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ममता और मौजी का संघर्ष और दिल छू लेने वाली कहानी फैंस को काफी पंसद आ रही है. करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई वरुण और अनुष्का की सुई धागा ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के दूसरे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है.
सुई धागा का सफर ममता और मौजी के लिए भले ही मुश्किल हो लेकिन अपने बेरोजगार होने से खुद का रोजगार शुरु करने का सपना आखिरकार पूरा होता है. फिल्म में वरुण मौजी के करिदार में नजर आ रहे हैं जो सिलाई का अच्छा काम जानता है लेकिन उसके पास खुद की सिलाई मशीन खरीदने के पैसे नहीं है. वहीं अनुष्का शर्मा ममता के रोल में है जो मौजी को यूं इस तरह अपने मालिकों के आगे काम के लिए झुकना और हर समय मालिकों द्वारा मौजी का अपमान करते हुए नहीं देख पाती.
जिसके बाद मौजी अपने डिजाइन को सिलाई कढ़ाई की प्रतियोगिता में भेजता है. जिसके बाद शुरु होती है इनका असली सफर. अपने खुद के कपड़े बनाने और उसे खुद के नाम से बेचने का सफर. सुई धागा मेड इन इंडिया के नाम से दोनों आखिरकार अपने सपने को पूरा करते है. फिल्म में अनुष्का और वरुण की कहानी को देखकर आपको भी अपने छोटे सपनों को पूरा करने का हौसला मिलेगा.
#SuiDhaaga has an encouraging Day 1… Had an ordinary start in the morning shows, but gathered momentum as the day progressed… Film lost out on a big chunk of biz due to #AsiaCup2018 finals, but should recover lost ground on Day 2… Fri ₹ 8.30 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2018
While #SuiDhaaga is expected to grow on Day 2 and Day 3, its biz is expected to jump from Day 4 [Mon] *evening* onwards, since Day 5 [Tue] is a big national holiday: Gandhi Jayanti… A strong total is on the cards, if its target audience [families] throng cineplexes.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2018
#OneWordReview…#SuiDhaaga: SUPERB.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Simple. Emotional. Humorous… Aims at your heart… Well-defined characters… Mature direction [Sharat Katariya]… Winsome acts: @Varun_dvn outstanding, @AnushkaSharma fantastic… Badhiya hain! pic.twitter.com/Y1fbcm56GU— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2018