Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sui Dhaaga Box Office Collection Day 2 Live Updates: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की सुई धागा का कमाल, दूसरे दिन कमा सकती है 12 करोड़

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 2 Live Updates: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की सुई धागा का कमाल, दूसरे दिन कमा सकती है 12 करोड़

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 2 Live Updates: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा ने फैंस का दिल जीतना शुरु कर दिया है. ममता और मौजी के रोल में वरुण और अनुष्का ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई कर ली है. दूसरे दिन इसके 12 करोड़ कमाई करने की उम्मीद है. फिल्म की कहानी अपने सपनों को पूरा करने की है जहां ममता और मौजी सुई धागा मेड इन इंडिया के जरिए अपना खुद का सिलाई कढ़ाई का बिजनेस शुरु करते है.

Advertisement
anushka sharma varun dhawan sui dhaaga box office collection day 2 live updates
  • September 29, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा इस शुक्रवार 28 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. ममता और मौजी का संघर्ष और दिल छू लेने वाली कहानी फैंस को काफी पंसद आ रही है. करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई वरुण और अनुष्का की सुई धागा ने पहले दिन 8.30 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के दूसरे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है.

सुई धागा का सफर ममता और मौजी के लिए भले ही मुश्किल हो लेकिन अपने  बेरोजगार होने से खुद का रोजगार शुरु करने का सपना आखिरकार पूरा होता है. फिल्म में वरुण मौजी के करिदार में नजर आ रहे हैं जो सिलाई का अच्छा काम जानता है लेकिन उसके पास खुद की सिलाई मशीन खरीदने के पैसे नहीं है. वहीं अनुष्का शर्मा ममता के रोल में है जो मौजी को यूं इस तरह अपने मालिकों के आगे काम के लिए झुकना और हर समय मालिकों द्वारा मौजी का अपमान करते हुए नहीं देख पाती.

जिसके बाद मौजी अपने डिजाइन को सिलाई कढ़ाई की प्रतियोगिता में भेजता है. जिसके बाद शुरु होती है इनका असली सफर. अपने खुद के कपड़े बनाने और उसे खुद के नाम से बेचने का सफर. सुई धागा मेड इन इंडिया के नाम से दोनों आखिरकार अपने सपने को पूरा करते है. फिल्म में अनुष्का और वरुण की कहानी को देखकर आपको भी अपने छोटे सपनों को पूरा करने का हौसला मिलेगा.

Sui Dhaaga Review: जानिए क्या आप भी वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की सुई धागा देखकर कह पाएंगे ‘सब बढ़िया है’ ?

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 1 Live Update: वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की सुई धागा पहले दिन कमा सकती है 10 करोड़

Tags

Advertisement