नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से नजदीकियों के चलते विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मसले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री राजधर्म निभाएं, न कि राजेधर्म.'
नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से नजदीकियों के चलते विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मसले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री राजधर्म निभाएं, न कि राजेधर्म.’
वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज को हटाने की कांग्रेस की मांग को दोहराते हुए पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने मीडिया से कहा, ‘प्रधानमंत्री को ‘ललित धर्म’ या ‘राजे धर्म’ नहीं राजधर्म का पालन करना चाहिए.’
प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान किए गए अपने वादे के बाद भ्रष्टाचार और कालाधन के मुददे पर उनकी प्रतिक्रिया बेहद निराशाजनक है. उन्होंने आरोप लगाया, इन मुद्दों पर कदम उठाने की जगह मोदी, जिनके पास काला धन है उनके संरक्षक हो गए हैं.