नई दिल्ली. केन्द्र सरकार जन-धन खाताधारकों को एक तोहफा देने की तैयारी में है. दरअसल, केन्द्र सरकार जल्द ही एक नई इंश्योरेंस स्कीम लाने जा रही है. इस स्कीम के तहत
प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाता धारकों को 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर मिलेगा.
खबर है कि जन धन योजना के तहत देश में 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं, जिसमें से 16 करोड़ खाते आधार कार्ड से जुडे़ हुए हैं. अगर इस बीमा योजना के तहत अगर लाइफ इंश्योरेंस और ऐक्सिडेंट कवर दोनों दिया जाता है तो इस पर सरकार को 9,000 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में कई प्रस्ताव पर विचार चल रहा है. जिसमें से एक बीमा योजना ऐसी है, जिसमें तीन साल तक प्रीमियम का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. इसके अलावा जनरल इंश्योरेंस स्कीम भी जल्द ही सभी जन धन अकाउंट होल्डर्स को ऑफर की जा सकती है.
बता दें कि केन्द्र सरकार ने साल 2014 में तीन सामाजिक सुरक्षा प्रोग्राम शुरू किए थे. जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शमिल है.