Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 5 करोड़ फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा में सेंध, दुनियाभर में मचा हड़कंप

5 करोड़ फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा में सेंध, दुनियाभर में मचा हड़कंप

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने सुरक्षा में सेंध लगने की जानकारी दी है. फेसबुक ने कहा कि 50 मिलियन लोगों के अकाउंट्स सुरक्षा के चलते बंद हो गए हैं. तीन दिन पहले यह समस्या सामने आई थी. शुक्रवार को फेसबुक ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
50 million users Facebook Accounts affected
  • September 28, 2018 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीते दो दिन से फेसबुक अकाउंट्स में दिक्कत चल रही है. इस पर फेसबुक ने कहा है कि 50 मिलियन अकाउंट्स में सुरक्षा संबंधी खामी पाई गई है. फेसबुक ने माना है कि “View As” ऑप्शन का प्रयोग कर 5 करोड़ लोगों के अकाउंट्स में सेंध लगा ली है. फेसबुक ने इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस को दे दी है. इसके साथ ही इससे प्रभावित यूजर्स को शुक्रवार को एक बार फिर से लॉगिन करने को कहा है. 

फेसबुक के इंजीनियर्स ने इसे डिटेक्ट कर लिया है. इन अकाउंट्स की जानकारी मिलने के बाद इन्हें रिकवर करने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं. सोशल मीडिया कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह समस्या 25 सितंबर को डिटेक्ट की गई थी. इसकी जांच अभी प्रारंभिक चरण में है.

बता दें कि शुक्रवार सुबह से लगातार फेसबुक लॉगआउट हो रहा था. इसके अलावा बीते तीन दिन से बहुत सारे लोगों के फेसबुक अकाउंट्स बंद हो गए हैं. फेसबुक अकाउंट्स बंद होने के बाद से लोग परेशान थे. बहुत सारे लोगों की परेशानी के बाद फेसबुक इंडिया का बयान आया है.

अभी ग्लोबल फेसबुक ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है. भारत फेसबुक का बहुत बड़ा मार्केट है. इसके अलावा फिलीपींस भी बड़ा मार्केट है. भारत में फेसबुक के 240 मिलियन यूजर और फिलिपीन्स में 70 मिलियन यूजर्स हैं. इन दोनों ही देशों में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. 

अपर कास्ट लड़के के साथ था अफेयर, फेसबुक पर फोटो देख भड़के पिता ने लड़की को कुल्हाड़ी से काटा

भारत में फेसबुक के नए MD और वाइस प्रेसीडेंट होंगे अजीत मोहन

Tags

Advertisement