Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आज कोलकाता में ‘पूरा लगान’ वसूलने उतरेगी विराट ब्रिगेड

आज कोलकाता में ‘पूरा लगान’ वसूलने उतरेगी विराट ब्रिगेड

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया आज क्लीन स्विप करने कोलकाता के ईडन गार्डंस में उतरेगी. फिलहाल इंग्लैंड को दो वनडे में मात देकर टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है.

Advertisement
  • January 22, 2017 3:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया आज क्लीन स्विप करने कोलकाता के ईडन गार्डंस में उतरेगी. फिलहाल इंग्लैंड को दो वनडे में मात देकर टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है.
 
बता दें कि कोलकाता में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपराजेय रही है. अब देखना ये है कि आज इंग्लैंड की टीम इस दाग को हटा पाती है या नहीं. इससे पहले पहले और दूसरे वनडे में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे वनडे में 15 रनों से हराया था.
 
 
ईडन गार्डंस में भारत का प्रदर्शन
कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर 19 वनडे मैचों में से 11 में भारत को जीत मिली है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं इंग्लैंड की टीम अपना खाता खोलने की फिराक में रहेगी. आज का मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
 
दोनों टीम पर एक नजर
टीम इंडिया – केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
 
इंग्लैंड – जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, डेविड विली, जेक बॉल.

Tags

Advertisement