कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में गुजरात सरकार द्वारा स्टेच्यु ऑफ युनिटी नाम से बनाए जा रहे सरदार पटेल का स्मारक को मेड इन चाइना बता दिया था. ऐसे में अब गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा को चीन निर्मित बताया जा रहा है तो राहुल गांधी के शरीर में इटली के रक्त की मात्रा होने के कारण क्या उन्हें भी इटली का कहा जाना चाहिए.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में बन रहे स्टेच्यु ऑफ युनिटी को मेड इन चाइना बताने वाले बयान पर बवाल मच गया है. इसको लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि यदि थोड़ी मात्रा में चीन से लाई गई सामग्री के इस्तेमाल के चलते लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को मेड इन चाइना बताया जा सकता है तो उनके शरीर में इटली के रक्त की मात्रा होने के कारण क्या उन्हें भी इटली का कहा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि गुजरात सरकार द्वारा राज्य में स्टेच्यु ऑफ युनिटी नाम से भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री सरदार पटेल का स्मारक बनाया जा रहा है. इसको लेकर राहुल गांधी ने एक बयान में कहा था कि स्टूच्यू ऑफ यूनिटी बनाया जा रहा है लेकिन इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर देश की कई अन्य वस्तुओं की तरह मेड इन चाइना लिखा होगा.
राहुल के बयान पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्विटर पर लिखा कि जो लोग सरदार पटेल को मिल रहे सम्मान से नाखुश हैं, वो ऐसे बयान दे रहे है. दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने कहा कि अगर थोड़ी मात्रा में चीन से लाई गई चीजों के इस्तेमाल के चलते लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा को चीन निर्मित बताया जा रहा है तो राहुल गांधी के शरीर में इटली के रक्त की मात्रा होने के कारण क्या उन्हें भी इटली का कहा जाना चाहिए.
राफेल डील पर शरद पवार के बयान के बाद NCP महासचिव तारिक अनवर ने छोड़ी पार्टी, लोकसभा से भी इस्तीफा
मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बोले राहुल गांधी, गुजरात में बन रही सरदार पटेल की मूर्ति मेड इन चाइना