Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हाई सिक्योरिटी वाले इस VVIP इलाके से चोर उड़ा ले गए पीतल की नेम प्लेट

हाई सिक्योरिटी वाले इस VVIP इलाके से चोर उड़ा ले गए पीतल की नेम प्लेट

आपने देश के बहुत से इलाकों में चोरी होने की वारदातों के बारे में सुना होगा. पर क्या आप उस जगह के बारे में जानते है जहां से आए दिन कटहल, बल्ब, पीतल की नेम प्लेट और नल की टोटियां चोरी हो रही है.

Advertisement
  • January 21, 2017 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आपने देश के बहुत से इलाकों में चोरी होने की वारदातों के बारे में सुना होगा. पर क्या आप उस जगह के बारे में जानते है जहां से आए दिन कटहल, बल्ब, पीतल की नेम प्लेट और नल की टोटियां चोरी हो रही है.
 
आप भी सोच होंगे की ऐसी कौन सी जगह है जहां से चोर कीमती चीजों की जगह ये सब चीजें चुरा रहे है. दरअसल ये जगह है भारत की सबसे सुरक्षित कही जाने वाली जगह लुटियन दिल्ली.
 
2014 में राज्यसभा एमपी महेंद्र प्रसाद ने दो कटहल और कोकराझार से लोकसभा एमपी ने बल्ब चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर के घर में भी चोर घुस गए थे.
 
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनन्द के घर से तो चोर एलईडी टीवी, 3 सूट और पानी को टोटियां तक खोल कर ले गए. 2015 में फाइनेंस मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी ने भी अपनी कार के चारों टायर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
 
 
इतना ही नहीं चोर यहां माननीयों के बंगलों की नेम प्लेट भी उड़ा ले गए. अब सोचिए कि देश के सबसे सुरक्षित इलाके के ये हालात है तो बाकि देश का क्या हाल होगा.
 

Tags

Advertisement